संतकबीरनगर, अप्रैल 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। इंस्टाग्राम पर आईडी बना कर एक युवती की फोटो लगाकर आपत्तिजनक लिखकर पोस्ट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित भाई ने साइबर थाने में अज्ञात पर आईटी एक्ट का केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित भाई का आरोप है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इंस्ट्राग्राम पर आईडी बना कर उसकी बहन की फोटो लगाकर आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहा है। आपत्तिजनक शब्द लिख रहा है। जिससे समाज में उसकी बहन और परिवार की छवि धूमिल हो रही है। उसका परिवार मानसिक रूप से परेशान है। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि साइबर थाने में संबंधित इंस्ट्राग्राम आईडी नाम अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...