सुल्तानपुर, जून 20 -- नामजद मुकदमा दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस भदैंया, संवाददाता इंस्ट्राग्राम चलाने वाली एक किशोरी को युवक से प्यार हो गया। वह सप्ताह भर पूर्व प्रेमी के साथ फरार हो गई। काफी खोजबीन के बाद कोई पता नहीं चला तो मां ने युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, एक गांव निवासी 17 वर्षीया किशोरी 12 जून की शाम अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने नात-रिश्तेदारों एवं अन्य सगे-संबंधियों के यहां उसकी खोजबीन, लेकिन कुछ पता नहीं चला गया। 18 जून को पुलिस को तहरीर देकर किशोरी की मां ने बताया कि उसकी बेटी ने अंतिम बार इंस्ट्राग्राम पर संदीप कुमार पता अज्ञात से बात की थी। उन्होंने बताया कि संदीप नामक युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया...