नई दिल्ली, जुलाई 6 -- चेहरे की कई परेशानियों से निपटने के लिए अगर आप केमिकल यूक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं तो उन्हें छोड़ नेचुरल चीजों को यूज करना शुरू कर दें। अगर बदलते मौसम में आपकी स्किन मुरझाई दिखाई दे रही है तो आप चावल के आटे का इस्तेमाल करें। चावल एक ऐसा इंग्रेडिएंट है जिसका इस्तेमाल कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट में किया जाता है। ऐसे में आप ग्लास स्किन के साथ इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं तो यहां बताए तरीके से फेस पैक तैयार करें। सीखिए दो चीजों से कैसे बनाएं फेस पैक-फेस पैक बनाने के लिए 2 चीजें चावल का आटा ताजा एलोवेरा जेलइन दो चीजों से कैसे बनाएं फेस पैक इस फेस पैक को बनाने के लिए एक फ्रेश एलोवेरा की पत्ती लें। अब दोनों तरफ के नुकीले किनारों को काटें। अब बीच के काटने के बाद एलोवेरा से जेल को बाहर निकालें और उसे एक कटोरी में इकट्ठा करे...