फिरोजाबाद, मई 18 -- फिरोजाबाद। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद में गुड क्लिनिकल प्रैक्टिस विषय पर एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला इंस्टीट्यूशनल एथिकल कमेटी के तत्वावधान में आयोजित की गई। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉक्टर मुकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष सोशल एंड प्रीवेंटिव मेडिसिन ने बताया कि इसका उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े चिकित्सकों में जैसे कि प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर सीनियर रेजिडेंट जूनियर रेजिडेंट के चिकित्सा क्षेत्र में की जाने वाली शोध प्रक्रिया को कैसे तर्कसंगत, नियम संगत और नैतिक मूल्य के साथ उस प्रक्रिया को अमल में लाना है इसे बताया जा रहा है। इंस्टीट्यूशनल एथिकल कमेटी हर एक मेडिकल कॉलेज का एक अभिन्न हिस्सा होती है। वह इस प्रकार की गतिविधियों पर चिकित्सा छात्रों, एमडी, एमएस स्टूडेंट द्...