मेरठ, जून 22 -- लखनऊ स्थित एक पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट संचालक पर लाखों की धोखाधड़ी और संस्थान में शिक्षारत छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कंकरखेड़ा निवासी युवक ने एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने सीओ दौराला को जांच के आदेश दिए हैं। कंकरखेड़ा में अमोलिका एनक्लेव निवासी नकुल शर्मा ने बताया कि उनका खिर्वा बाईपास पर इंस्टीट्यूट है। नकुल के मुताबिक इंस्टीट्यूट की मान्यता उन्होंने लखनऊ की यूपी स्टेट पैरामेडिकल काउंसिल से कराई थी। पैरामेडिकल काउंसिल के मालिक ने अपने इंस्टीट्यूट में छात्रों का एडमिशन कराने के बाद इंस्टीट्यूट के केयर टेकर के माध्यम से प्रति छात्र आठ हजार रुपये फीस के रूप में लाखों की रकम जमा कराई। आरोप है कि इसके बावजूद इंस्टीट्यूट संचालक द्वारा छात्रों का वर्ष 2025 का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। आरोप है...