मुजफ्फर नगर, जून 30 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड पर स्थित एक इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले दो छात्रों ने इंस्टीट्यूट के वार्डन के बेटे को आतंकित कर उससे भारत के विरोध में नारे लगवाए गए। मामला संज्ञान में आने के बाद कोचिंग सेंटर संचालक ने दोनों छात्रों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव रूडकली निवासी फिरोज आलम शहर के रुड़की रोड पर पार्टनर में शिप कोचिंग इंस्टीट्यूट चला रहा है। इंस्टीट्यूट में 30 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। आरोप है कि इंस्टीटयूट में कैफ निवासी सठेडी शाहजहांपुर हरिद्वार और अनस नईम निवासी सिक्का निवासी शामली कोचिंग ले रहे हैं। इंस्टीट्यूट के संचालक फिरोज आलम ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बतायाय कि इन दोनों छात्रो...