बिजनौर, दिसम्बर 9 -- दो गुटों में भिड़ंत का एक मामला फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आधा दर्जन से ज्यादा छात्र एक युवक को बेल्ट से पीटते दिख रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार को दिशा इंस्टीट्यूट कॉलेज के बाहर दो गुटों की रंजिश कॉलेज परिसर से निकलकर सड़क पर आ गई। पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गई। मामला इतना बढ़ा कि एक गुट के छात्रों ने बेल्ट निकाल कर दूसरे के छात्रों पर बजानी शुरू कर दी। बेल्ट चलने के बाद छात्र अपनी जान बचाते हुए दिखाई दिए। नहटौर बिजनौर मार्ग पर छात्रों के दोनों गुटों की भिड़ंत के बाद जाम की स्थिति बन गई। एक गुट के छात्र इतनी हावी हो गए कि उन्होंने दूसरे गुट के छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। छात्रों के दो गुटों की भिड़ंत के बाद कॉलेज प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। मा...