सतना, सितम्बर 7 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ठगी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी सोहेल को सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह सनसनीखेज मामला उस समय सामने आया था, जब सतना निवासी युवती ने आरोपी की करतूत का खुलासा करते हुए थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक अगस्त सितंबर 2023 में युवती की पहचान इंस्टाग्राम पर रील्स देखते-देखते जोधपुर (राजस्थान) निवासी सोहेल बैलिम उर्फ सोनू पिता अब्दुल जब्बार से हुई थी। शुरुआती बातचीत के बाद आरोपी ने इमोशनल ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी और धीरे-धीरे फोन पे व पेटीएम के माध्यम से कई किस्तों में कुल 4 लाख 5 हजार रुपए ले लिए थे।तुम्हें भी इस्लाम धर्म अपनाना होगा पीड़िता का आरोप है कि आरोपी सोहेल ने शुरुआत से ही अपने धर्म की बात छुपाई और बाद में कहा कि वह ...