कानपुर, जनवरी 25 -- सचेंडी। इंस्टाग्राम मित्र ने किशोरी को सूनसान जगह ले जाकर रेप किया। किसी तरह सड़क पर पहुंची किशोरी लोगों की मदद से पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत की। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को कोर्ट में पेश कर आरोपित को जेल भेजा जाएगा। पनकी निवासी किशोरी ने बताया कि इंस्टाग्राम में उसकी बातचीत सचेंडी के भगवंतपुर निवासी विशाल कमल से होने लगी। इस दौरान दोनों दोस्ती हो गई। इधर, शनिवार को किशोरी सचेंडी क्षेत्र में रहने वाली मौसी के घर जाने के लिए निकली थी, जब इस बात की जानकारी विशाल को हुई तो उसने मौसी के घर के पास तक छोड़ देने की बात कही। किशोरी राजी हुई तो वह उससे साइकिल लेकर मिलने पहुंच गया। किशोरी को बैठाने के बाद उसे सूनसान जगह ले गया, जहां उसके साथ रेप किया। किसी तरह किशोरी भागक...