आरा, मई 30 -- बिहार के भोजपुर के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव में तीन साल पूर्व की रंजिश मेंएक बुजुर्ग किसान की गोली मार हत्या कर दी गई। तीन साल पूर्व बाइक से कीचड़ उड़ाने के विवाद में बधार से लौट रहे किसान की पीठ में पीछे से गोली मारी गई। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक टीकापुर गांव निवासी स्व. भोला राय के निवासी 65 वर्षीय पुत्र शिवपूजन राय थे। गांव के ही तीन लड़कों पर गोली मारने का आरोप लगाया जा रहा है। हत्यारे ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर हत्या का कारण बताया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इधर, हत्या के बाद विशाल कुमार नाम के युवक की ओर से इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किसान की गोली मार हत्या करने की बात भी स्वीकार की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। वह टीकापुर गांव निवासी वि...