नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने हत्या और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को इंस्टाग्राम की मदद से सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 29 वर्षीय नीतेश दहिया 2018 में अपनी बहन के प्रेमी की हत्या के मामले में वांछित था। इस वारदात में उसके पिता और भाई भी शामिल थे। नीतेश 2017 में कंझावला क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में भी आरोपी है। वह बीते साल नवंबर में अंतरिम जमानत पर बाहर आया था, लेकिन वापस जेल नहीं लौटा। इसके बाद अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। इंस्पेक्टर संजय कौशिक की टीम ने उसकी तलाश में परिजनों के मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया खातों की जांच की। इसी दौरान नीतेश के नाम से चल रहे एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड होने से पुलिस को सुराग मिला। हेडकांस्टेबल संजीव की सूचना पर टीम ने...