अलीगढ़, सितम्बर 10 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में इंस्टाग्राम आईडी हैक कर किशोरी के अश्लील फोटो वायरल कर दिए। पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई करने के वजाय टरका दिया। न्याय न मिलने पर पीड़िता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी की इंस्टाग्राम आईडी शातिरों ने हैक कर ली। अश्लील फोटो किसी अन्य व्यक्ति को जोड़कर वायरल कर दिए। यह देख किशोरी और उसकी मां सदमे में आ गई। आरोप है कि पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस अधिकारियों से भी गुहार लगाई। न्याय न मिलने पर अदालत का सहारा लिया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र ...