सोनभद्र, जनवरी 16 -- सुरेरी (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से युवती की गरिमा को ठेस पहुँचाने का गंभीर मामला सामने आया है। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहरीर के अनुसार पीड़ित युवती की बिना कपड़ों वाली आपत्तिजनक फोटो पहले एक अज्ञात मोबाइल नंबर से रिश्तेदारों और परिचितों को भेजी गई। इसके बाद आरोपी ने वही फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाली, जिसमें महिला के भाई को मेंशन करते हुए यह कहा गया कि "यह स्टोरी लगाओ"। इससे परिवार पर मानसिक दबाव बनाया गया और सामाजिक बदनामी की स्थिति उत्पन्न हुई। घटना 16 दिसंबर 2025 की शाम लगभग 7 बजे की बताई जा रही है। इस हरकत से पीड़ित परिवार भयभीत और मानसिक रूप से आहत है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार ...