एटा, दिसम्बर 3 -- इंस्टाग्राम के माध्यम से शुरू हुई बात शादी तक पहुंच गई। शादी का झांसा देकर युवती को बुला लिया और होटल में पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। बाद में शादी भी नहीं की। पीड़िता ने कोतवाली देहात में आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वर्तमान में परिवर के साथ गाजियाबाद में रहती हैं। वहीं पर रहकर नौकरी करती है। बताया कि वर्ष 2020 से पहले उदय निवासी शिवसिंहपुर कोतवाली नगर से बातचीत होती थी। वर्ष 2020 नौकरी करने के लिए वह गाजियाबाद चली गई थी। इसके बााद से बात बंद हो गई। बताया कि इसी साल अगस्त में इंस्टाग्राम के माध्यम से फिर से बात शुरू हो गई। आरोप है कि कुछ समय तक बात करने के बाद आरोपी ने शादी करने का प्रस्ताव रखा। पीड़िता ने मना किया। आरोप है ...