प्रयागराज, अगस्त 20 -- सरायइनायत थाना क्षेत्र की एक युवती से युवक ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। अब शादी से इनकार कर रहा है। युवती ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। युवती ने बताया कि दिसंबर 2024 में धूमनगंज थाना क्षेत्र के युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी। बातचीत बढ़ी तो युवक उसके घर भी आने-जाने लगा। दोनों में प्यार हो गया। युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। अब शादी करने से इनकार कर रहा है। जानकारी होने पर युवती के पिता ने युवक से शादी नहीं करने पर पुलिस से शिकायत करने की बात कही। आरोप है कि नाराज युवक ने अपने तीन साथियों के साथ युवती के घर में घुसकर मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...