देवघर, अगस्त 25 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। इंस्टाग्राम से दोस्ती कर भेड़वा की युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। बताया जाता है कि स्थानीय भेड़वा मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय युवती की दोस्ती बिहार मधेपुरा रामचंद्र मोहल्ला निवासी युवक से सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई। दोनों की दोस्ती मधुर संबंध में बदल गई। युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण किया। जब युवती ने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो युवक शादी से मुकर गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...