कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर, संवाददाता। इंस्टाग्राम में दोस्ती के बाद आरोपित ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया। आरोपित शादी का झांसा देकर युवती को मिलने के लिए बुलाकर होटल ले गया। जहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर आरोपित ने दुष्कर्म कर युवती की अश्लील वीडियो और फोटो बना ली। जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपित पीड़िता का शोषण करने लगा। पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि एक साल पहले युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए प्रशांत नाम के युवक से हुई थी। दोस्ती बढ़ने पर युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। इस दौरान शादी का झांसा देकर उसे मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि बहाने से वह उन्हें एक होटल ले लिया। जहां आरोपित ने कोल्...