कुशीनगर, जनवरी 1 -- यूपी के कुशीनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां इंस्टाग्राम से प्यार करने वाली युवती ने युवक के साथ बेंगलुरु स्थित मंदिर में शादी कर ली। अब युवती कप्तानगंज थाने में न्याय की गुहार लगा रही है। आरोप है कि कप्तानगंज थाने के बभनौली के रहने वाले युवक ने उसे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गए। युवती झारखंड की मूल निवासी है। कुशीनगर के रहने वाले एक युवक का इंस्टाग्राम के माध्यम से झारखंड के एक युवती से प्यार हो गया। युवती का आरोप है कि युवक ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क किया। डेढ़ साल तक बात करने के बाद शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर बेगलुरू लेकर चला गया। वहां संबंध बनाने के बाद 15 फरवरी 2024 को बेंगलुरू के एक मंदिर में शादी किया। दोनों एक साथ 2 महीने तक बेंगलुरु में रहे, फिर युवक मई 2025 में ...