फतेहपुर, जुलाई 24 -- अजब-गजब - गोरखपुर की युवती की औंग के युवक से हुई दोस्ती - युवक सूरत में रहता है, घर के पते पर पहुंची युवती औंग, संवाददाता। सोशल मीडिया के दौर में कब, कहां, किससे दिल लग जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही दिलचस्प मामला सामने आया है औंग थाना क्षेत्र से, जहां एक युवती गोरखपुर से चलकर आधी रात थाने पहुंची और पुलिस से गुहार लगाई कि हमारी प्रेमी से शादी करवा दीजिए। गोरखपुर के जिले के पिपराइच थाने के एक गांव की युवती रील बनाने और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का शौक है। इसी दौरान उसकी इंस्टाग्राम पर पहचान हो गई कालीकुंडी मजरा अभयपुर के एक युवक से, जो इन दिनों सूरत में काम करता है। दोनों के बीच चैटिंग से शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। युवती शादी की जिद पर अड़ गई, युवक सूरत में नौकरी करता है। शादी की जिद लिए युवती सीधे ...