लखनऊ, मई 8 -- लखनऊ, संवाददाता आलमबाग पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुराचार करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने कोलकाता के प्रगति मैदान थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। घटनास्थल लखनऊ पाए जाने पर विवेचना आलमबाग पुलिस को ट्रांसफर हुई। पुलिस ने मऊ से आरोपित व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया। कोलकाता निवासी युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए अगस्त 2024 में मऊ निवासी मो. फैसल से हुई थी। आरोपित रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाता है। कई बार बातचीत होने के बाद मो. फैसल ने युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा। फिर सात फरवरी 2025 को मुलाकात के लिए बुलाया। कोलकाता से पीड़िता लखनऊ आकर आलमबाग के गीतराज होटल में रुकी, जहां फैसल भी साथ में था। आरोपित ने युवती के साथ दुराचार किया। विरोध करने पर जल्द शादी करने की बात कही। यौन शोषण के बाद शादी से किय...