कानपुर, मार्च 7 -- सोशल मीडिया बच्चों के मन पर किस कदर असर डाल रहा है, कानपुर के बिठूर में घटी घटना इसकी बानगी है। कक्षा चार में पढ़ने वाली 11 साल की छात्रा अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने के लिए घर से भाग निकली। उसने अपनी मां के लॉकर में रखे रुपये और गहने चुराए और देर शाम निकल गई। उसके गायब होने के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों ने रात में पुलिस को सूचना दी। खोजबीन शुरू हुई। छात्रा के मोबाइल की लोकेशन मंधना में मिली। पुलिस पांच घंटे में उस तक पहुंच गई। यह परिवार मंधना के एक गांव में रहता है। पिता शहर की एक डेयरी में काम करता है। मां मसाला कंपनी में नौकरी करती है। दंपति की बड़ी बेटी चौथी में पढ़ती है, उससे छोटा भाई भी है। गुरुवार शाम महिला काम से लौटी तो बेटा घर के बाहर बैठा मिला। बेटी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि दीदी बैग लेकर चली गई है।...