लखनऊ, सितम्बर 24 -- पति की हरकतों, पिटाई और प्रताड़ना से त्रस्त महिला ने इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती कर ली। उसे अपना दुखड़ा सुनाया दोनों में दोस्ती हो गई। प्रेम जाल में फंसाकर युवक न्यूड वीडियो चैट करने लगा। अश्लील वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपयों की मांग की। मांग पूरी न होने पर वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पीजीआई थाने की पुलिस ने आईडी और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पति शराब के लती हैं। आए दिन मारपीट करते है। घर से निकालने की धमकी देते हैं। इस बीच मार्च में इंस्टाग्राम पर सुरेंद्र नाम के युवक से दोस्ती हो गई। उसने बताया कि वह कानपुर का रहने वाला है। उससे पति की हरकतों के बारे में बताया तो उसने इमो...