लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, संवाददाता मोहनलालगंज पुलिस ने किशोरी से दुराचार के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्नाव निवासी दिवाकर की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए मोहनलालगंज निवासी किशोरी से हुई थी। फोन पर बातचीत होने के बाद 21 जून को किशोरी परिवार को बिना बताए दिवाकर के साथ चली गई थी। बेटी के नहीं मिलने पर पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि सर्विलांस की मदद से आरोपित की लोकेशन उन्नाव असोहा में मिली थी। एक टीम मोहनलालगंज से उन्नाव भेजी गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि दिवाकर को गिरफ्तार कर किशोरी को परिवार के सुपुर्द किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...