नई दिल्ली, फरवरी 22 -- Lady Don Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान को 270 ग्राम हेरोइन के साथ बुधवार को वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद ड्रग्स की कीमत एक करोड़ रुपये बताई है। जांच में सामने आया कि जोया जेल में बंद हाशिम बाबा के निर्देश पर गैंग का संचालन भी कर रही थी। स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जोया गिरोह की आर्थिक सहायता के लिए मादक पदार्थों की भी तस्करी में लिप्त थी। इस दौरान सेल को सूचना मिली कि वह बुधवार को कार से ड्रग्स की खेप पहुंचाने के लिए वेलकम इलाके में आ रही है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जोया के पास हाशिम बाबा गिरोह के अन्य सदस्यों की पूरी जानकारी है। वह अपने पति के निर्देश पर ही गिरोह के गुर्गों को...