गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। खोराबार क्षेत्र में चोरी की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसमें पुलिस को सुराग किसी महंगे गैजेट या तकनीक से नहीं, बल्कि एक साइकिल पर लिखे नाम से मिला। यही नाम पुलिस को सीधे उस किशोर तक पहुंचा दिया जो सोशल मीडिया पर खुद को 'प्रिंस राइडर' बताता था और रील बनाकर अपने दोस्तों के बीच धाक जमाता था। रामनगर कड़जहां निवासी भानुप्रताप सिंह रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए थे। उसी दौरान उनके बंद मकान का ताला टूटा मिला और दो कान की बाली, दो चांदी की पायल और मंगलसूत्र का लॉकेट चोरी हो गया। तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी। घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस के हाथ एक साधारण-सी साइकिल लगी, लेकिन उस पर लिखा नाम 'प्रिंस राइडर' पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग बन गया। पूछताछ में पता चला कि यह जंगल चवरी लोनि...