बिजनौर, नवम्बर 23 -- नूरपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फर्जी पहचान बनाकर किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले जाने वाले युवक को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अपहृत किशोरी को भी सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 17 नवंबर को तहरीर देकर राजस्थान के गुड्डू नामक युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी नाम और पहचान का इस्तेमाल कर रहा था। मामले में पुलिस की एक टीम तुरंत राजस्थान रवाना की गई। शनिवार को पुलिस टीम आरोपी और बरामद किशोरी को लेकर थाने पहुंची। पूछताछ में युवक ने अपना वास्तविक नाम जुनैद, निवासी महानंदपुर दोइयड़ा, थाना पिलौना, जिला सवाईमाधोपुर (राजस्थान) बताया। पुलिस के अनु...