गोपालगंज, नवम्बर 8 -- उचकागांव, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के उचकागांव में शुक्रवार की रात इंस्टाग्राम पर हुए पूर्व के गाली-गलौज विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कुछ युवकों ने गांव के पांच लोगों पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, भोरे थाना क्षेत्र के सेमरौना गांव निवासी अभिषेक कुमार शुक्रवार को अपने नाना जगदीश चौरसिया के घर आए हुए थे। उसी रात इंस्टाग्राम पर हुए पुराने गाली-गलौज को लेकर मथौली गांव के कुछ युवक उनके नाना के दरवाजे पर पहुंच गए और अभिषेक कुमार से कहासुनी करने लगे। मामला बढ़ने पर अभिषेक के मामा टुनटुन चौरसिया ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपितों ने उन्हे...