अमरोहा, अगस्त 4 -- किसान की बेटी इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में आए युवक के साथ फरार हो गई। तलाश में नाकाम परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह मामला कस्बे के एक मोहल्ले से जुड़ा हुआ है। यहां पर एक किसान का परिवार रहता है। किसान की बेटी इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में आए एक युवक से अक्सर बातचीत करती थी। शुरुआत में परिजन इस बात से अंजान थे। लेकिन, बाद में पता चलने पर दिनभर मोबाइल चलाते हुए सोशल मीडिया पर बढ़ती गतिविधियों को लेकर उन्होंने एतराज किया था। शुक्रवार दोपहर किसान की बेटी अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। बेटी के अचानक गायब होने के बाद पिता ने डिडौली थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।।प्रभारी निरीक्षक हरीश ...