वरिष्ठ संवाददाता, मई 8 -- बरेली में एक जोड़े ने अनोखी शादी की। पहले दोनों के बीच प्यार इंस्टाग्राम पर हुआ। फिर लड़की अपने घर से भागकर बरेली आ गई और इसके बाद दोनों ने सनातन पद्धति से शादी की और एक दूसरे के हो गए। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद समुदाय विशेष की सुहाना ने सनातन पद्धति से शिवम से शादी कर अपना नाम सोनी मौर्य रख लिया। उसने डीएम को प्रार्थनापत्र देकर बिना दबाव के सनातन धर्म स्वीकार करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद में थाना मूढ़ापांडे के खाई खेड़ा गांव की रहने वाली सुहाना ने बताया कि कुछ समय पूर्व इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती बरेली के गांव गुनाहड्डू निवासी शिवम मौर्य से हुई। बातचीत के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हुआ तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया। शिवम के घर वाले शादी को तैयार थे लेकिन सुहाना का स...