अमरोहा, अगस्त 29 -- जोया। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की 19 वर्षीय बेटी इंस्टाग्राम के जरिए प्रेमजाल में फंसकर प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई थी। 29 जून को परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और गुमशुदगी दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवती की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जिसके आधार पर एसआई कमल सिंह मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम को उधम सिंह नगर भेजा गया। पुलिस ने जिला उधम सिंह नगर के कुलबट्टा थाना क्षेत्र के गांव बरी निवासी सुरेंद्र सिंह के बेटे सूरजपाल सिंह के घर से युवती को बरामद कर लिया। युवती को गुरुवार को अदालत में पेश कर बयान दर्ज कराए गए। अदालत में युवती ने बताया कि उसने सूरजपाल सिंह के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है, वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। इंस्टाग्राम पर शुरू होकर शादी क...