बलिया, जनवरी 24 -- बांसडीह। इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालने के विवाद में दो युवकों ने खरौनी (बंधा) निवासी 18 वर्षीय शैलेंद्र यादव को चाकू मारकर घायल कर दिया। युवक को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। इस मामले में घायल के चाचा देवबहादुर यादव की तहरीर पर पुलिस ने खरौनी (फिरंगी टोला) निवासी अनीश यादव और बंटी यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। देवबहादुर ने पुलिस को बताया है कि शैलेंद्र दवा लेने किर्तुपुर चट्टी पर गया था। इसी बीच दोनों ने वहां पर घेर लिया और इंस्टाग्राम पर डाली गयी स्टोरी को लेकर विवाद करने लगे। इस दौरान दोनों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि मुकदम...