अहमदाबाद, सितम्बर 30 -- इंस्टाग्राम पर धमाकेदार रील बनाने के चक्कर में तीन दोस्तों की जान ले गई। घटना अहमदाबाद के नारदिपुर गांव में शनिवार रात में घटी। झील के किनारे इंस्टाग्राम के लिए एक सुसाइड स्टंट करते समय तीनों डूब गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में लगी है कि यह सिर्फ स्टंट था या सच में आत्महत्या की कोशिश थी। सोशल मीडिया पर स्टंट करने की कोशिश तीन युवकों की जान ले गई। कलोल तालुका के नारदिपुर गांव में इंस्टाग्राम रील बनाने के दौरान झील में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान धैर्य श्रीमाली (21), कौशिक माहेरिया (23) और अशोक वाघेला (39) के रूप में हुई है। तीनों नारदिपुर गांव के ही रहने वाले थे। यह भी पढ़ें- रील बनाने की लत से टूटने के कगार पर पहुंची शादी, पुलिस ने ऐसे बचाया रिश्तावीडियो में जान देने की बा...