बदायूं, अक्टूबर 1 -- बदायूं/ बिल्सी। बिल्सी कस्बे में श्रीराम बरात जुलूस के दौरान बड़ा बवाल खड़ा होने से पहले पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर माहौल संभाल लिया। दरअसल, एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को अभद्र तरीके से एडिट कर वायरल कर दिया गया था। फोटो में सीएम का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई थी। पोस्ट वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका गहराने लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में उपनिरीक्षक राममेहर सिंह ने बताया कि सोमवार रात हेडकांस्टेबल अभिषेक गोयल ने उन्हें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही पोस्ट की जानकारी दी। मामले की जांच के लिए वह तुरंत अपनी टीम के साथ साहबगंज मोहल्ला पहुंचे। वहां पता चला कि मोहल्ला नंबर 8 निवासी शहबाज ...