गुड़गांव, जनवरी 1 -- गुरुग्राम। सस्ते लोन का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह सक्रिय हैं। ताज़ा मामले में साइबर अपराध थाना (पश्चिम) ने अनिल कुमार नामक व्यक्ति की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने इंस्टाग्राम पर आईडी और मोबाइल नंबर देख संपर्क किया था। आरोपी दीपक ने पीड़ित को दस लाख रुपये का लोन दिलाने का भरोसा दिया और पुराने लोन सेटलमेंट के नाम पर झांसे में लेकर क्यूआर कोड के माध्यम से एक लाख तीन हजार रुपये ठग लिए गए। पैसे ट्रांसफर होने के बाद आरोपी ने फोन बंद कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। 11111111111111111111111 क्रेडिट कार्ड से उड़ाए हजारों रुपये गुरुग्राम। साइबर ठगों ने अब कॉल फॉरवर्डिंग को ठगी का नया हथियार बनाया है। गुरुग्राम के लक्ष्मी गार्डन निवासी अमित के साथ ऐसी ही एक वारदात सामने आई है। पीड़ित ...