कोडरमा, नवम्बर 19 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तेलिया थाना क्षेत्र के हसनाबाद निवासी 21 वर्षीय रौनक कुमार (पिता-अजय सिंह) को इंस्टाग्राम के माध्यम से असम की रहने वाली एक शादीशुदा युवती से प्यार हो गया। ऑनलाइन शुरू हुआ यह प्रेम इतना परवान चढ़ा कि युवक एक सप्ताह पहले असम पहुंच गया और युवती को अपने साथ कोडरमा ले आया। युवती, ज्योति, की उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है। उसके एक पाँच वर्षीय पुत्र भी है। थाना में पूछताछ के दौरान ज्योति ने बताया कि वह कुछ साल पहले गंभीर रूप से बीमार हो गई थी, जिसके बाद उसका पति उसे छोड़कर चला गया। वर्ष 2017 में उसकी शादी असम में ही हुई थी, लेकिन पारिवारिक और स्वास्थ्य संबंधी कारणों से वह अलग रह रही थी। रौनक कुमार का कहना है कि वह ज्योति के साथ रहना चाहता है और उसने असम स्थित कामाख्या मंदिर में उसके साथ विवाह...