मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 27 -- इंस्टाग्राम पर अवैध शस्त्र दिखाकर सप्लाई करने वाले सात तस्करों को ककरौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अवैध असलाहों को बेचने के लिए ऑनलाइन पेमेंट लेते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 14 अवैध तमंचे, 10 कारतूस, 24 खोखा कारतूस व एक बरामद की है। आरोपी 5 हजार रुपए में एक तमंचे को बेचते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि ककरौली पुलिस को सूचना मिली कि बेहडा सादात के पास स्थित आश्रम चौराहे पर यात्री शेड में कुछ अवैध हथियारों के तस्कर बैठे है। पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को पकडने का प्रयास किया तो एक तस्कर ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 14 अवैध तमंचे...