संतकबीरनगर, अप्रैल 10 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बालूशासन गांव निवासी एक युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बना कर बिड़हरघाट में नदी में कूद कर जान दे दिया। एक युवती की बेवफाई से आहत युवक ने वीडियो में कहा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। 13 साल रिलेशन में रहने के बाद मुझे तलाक नहीं दे रही है। वीडियो में एक युवती व एक युवक का नाम लेते बिड़हारघाट में कूद कर जान दे दिया। गांव में शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक का दाह संस्कार कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के बालूशासन गांव निवासी पवन कुमार ( 35) पुत्र राम रक्षा दो दिन से गांव से गायब था। बुधवार को युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल किया। युवक ने बिड़हर घाट पर वीडियो में कहा कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। वीडियो में जिम्मेदार क युवक को बताया है। लड़की का नाम लेते...