बदायूं, अक्टूबर 14 -- बदायूं। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग को ले जाने के मामले में आरोपी युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में वह पीड़ित परिवार को धमकाते हुए कह रहा है कि अगर उसके परिवार को किसी ने नुकसान पहुंचाया तो वह बख्शेगा नहीं। पीड़िता के परिजनों ने आठ अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसके बाद से पुलिस नाबालिग की तलाश में जुटी हुई है। इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर धमकी देने के मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक धमकी जैसी कोई स्पष्ट बात सामने नहीं आई है। अगर ऐसी कोई बात प्रमाण में आती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...