नोएडा, जून 3 -- नोएडा, संवाददाता। इंस्टाग्राम पर विवादित टिप्पणी को लेकर सोमवार दोपहर सेक्टर-53 में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष के दो भाइयों को पहले जमकर पीटा गया। इसके बाद एक युवक को थार से कुचलकर मारने का प्रयास किया गया। दोनों भाइयों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के दो वीडियो वायरल हुए। सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-48 निवासी सौरभ यादव ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-125 स्थित एक नामी विश्वविद्यालय का छात्र है। उसने हाल ही में कॉलेज छोड़कर फैक्टरी शुरू की। सोमवार दोपहर वह छोटे भाई सुमित यादव के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी से लॉजिक्स मॉल जा रहा था। सेक्टर-53 स्थित कंचनजंगा मार्केट से बिजलीघर की तरफ जाने वाले मार्ग पर सामने से चार-पांच गाड़ियों में सवार आकाश अवाना, अ...