नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- इंस्टाग्राम पर 3D AI Figurine क्रेज के बाद अब विंटेज साड़ी एआई एडिट्स जबर्दस्त ट्रेंड में है। इसके जरिए बनाए गए फोटो बॉलिवुड की 80 और 90 के दशक की पुरानी फिल्मों के पोस्टर्स जैसे लगते हैं। इन फोटो को गूगल जेमिनी के Nano Banana टूल और ChatGPT प्रॉम्प्ट की मदद से बनाया जा रहा है। हवा में उड़ती शिफॉन की पीली साड़ी हो या ग्रेनी फ्रेम में कैप्चर हुई काली साड़ी या फिर राज कपूर की फिल्मों की तरह पोल्का डॉट्स साड़ी, यह एडिट्स नॉर्मल फोटोज को शानदार रेट्रो लुक में बदल देता है। अगर आप भी ऐसी इमेज क्रिएट करना चाहती हैं, तो हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं। आइए जानते हैं डीटेल।ट्रेंड को कैसे करें ट्राई 1- लुक को क्रिएट करने के लिए सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट से जेमिनी या चैटजीपीटी में लॉगिन करें। 2- जेमिनी में 'Try ...