मुरादाबाद, अगस्त 31 -- थाना कटघर के दस सराय चौकी क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के सैफनी निवासी अहसान से उसकी करीब 10 माह से जान पहचान हो गई। युवती के अनुसार अहसान ने उससे 30 हजार रुपये जरूरत बताकर मांगे, जिसे उसने ऑनलाइन दिए थे। पीड़िता के अनुसार बाद में आरोपी ने और पैसे मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। आरोप लगाया कि पैसे देने से मना करने पर आरोपी अहसान ने इंस्टाग्राम पर समी शेख 315 नाम से नई आईडी बनाकर उसकी फोटो और वीडियो वायरल कर दी। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी अहसान के खिलाफ आईटी एक्ट का केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...