मेरठ, जुलाई 4 -- सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की बेटी, अपनी मां के मोबाइल में इंस्टाग्राम पर रील देख रही थी कि गलती से एक लिंक पर क्लिक हो गया। इसके बाद साइबर ठगों ने युवक की पत्नी के खाते में 6000 रुपये भेज दिए। इसे वापस करने के बावजूद साइबर ठग पीड़ित की पत्नी के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख की डिमांड कर रहे हैं। गुरुवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। आजाद अधिकार सेना के मंडल अध्यक्ष अजीत ठेकेदार के साथ सिविल लाइन निवासी पीड़ित परिवार एसएसपी ऑफिस पहुंचा। परिवार के मुखिया ने बताया 26 जून को उसकी बेटी अपनी मां के मोबाइल पर इंस्टाग्राम चलाकर रील देख रही थी। अचानक रील के बीच ऐड आने पर किशोरी ने एक लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद युवक की पत्नी के मोबाइल में क्रेडिट मैनेजर नामक ऐप डाउनलोड हो गया।...