लखनऊ, नवम्बर 19 -- शोहदे ने युवती से दोस्ती की, फिर उसके माता-पिता को फोन कर परेशान करने लगा। पीड़िता ने जब दूरी बना ली तो शोहदे ने उसके घर पर पथराव किया। आरोप है कि फिर इंस्टाग्राम पर पीड़िता के नाम पर फेंक आईडी बनाकर बदनाम किया। युवती की मां की तहरीर पर अमीनाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी से वर्ष 2020 को आदिल नाम के युवक ने दोस्ती की थी। इसके बाद आदिल उसके पीछे पड़ गया। वह अक्सर उसके घर पर अलग-अलग नंबरों पर फोन कर परेशान करने लगा। आरोप है कि आदिल उसे गंदे मैसेज भेजने लगा। जब उसकी बेटी ने बात करना बंद कर दिया, तो नाराज आरोपी उनके पति के नंबर पर फोन कर गालियां दी। विरोध पर आरोपी ने घर पहुंचकर पथराव किया। माता-पिता की जान का खतरा देख पीड़िता फिर से आदिल से बात करने लगी, लेकिन आरोपी गलत काम के लिए मजबू...