बड़गांव (सहारनपुर), दिसम्बर 4 -- कहते हैं शादी जैसे अहम जिम्मेदारी की बात बड़े-बुजुर्गों को ही शोभा देती है। कई बार युवक और युवती आपस में रिश्ता तय कर लेते हैं लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता और अगर बात सोशल मीडिया पर दोस्ती से मोहब्बत की हो तो और भी रिस्क हो जाता है। ऐसा ही मामला यूपी के सहारनपुर जिले से सामने आया है। यहां इंस्टाग्राम पर युवक-युवती की दोस्ती हो गई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हो गई। शादी की बातें भी फोन पर ही तय हो गईं। शादी के लिए उतावले लड़के वालों ने तैयारियां शुरू कर दीं। युवक को हल्दी लगी और वह दूल्हा बनकर घोड़ी पर भी चढ़ा और बारात भी लेकर निकला, लेकिन शादी के ऐन वक्त पर दुल्हन ने धोखा दे दिया और प्रेमी से सभी संबंध खत्म कर लिए। दूल्हा बना युवक बार-बार कथित दुल्हन से सपंर...