हाथरस, जुलाई 22 -- हाथरस। कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति को कोई इंस्टाग्राम आईडी पर धमकी दे रहा है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी की बात हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से चल रही थी। इसी दौरान युवती की इंस्टाग्राम आईडी का दुरूपयोग करते हुए युवक पर किसी व्यक्ति ने गलत मैसेज व गलत बातें कीं। उसी समय एक और आईडी से भी युचक पर मैसेज किये गये हैं। जिसमें युवक को धमकी दी जा रही है। सोशल मीडिया पर मिली धमकी से परेशान युवक पुलिस के पास पहुंचा। अब इस मामले में साइबर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...