मुंगेर, नवम्बर 22 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। टेटियाबंबर में गुरुवार की शाम प्रेम-प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इंस्टाग्राम पर पनपे प्यार के बाद मुजफ्फरपुर का प्रेमी यहां आकर प्रेमिका को साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार टेटयाबंबर थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला(आशा कार्यकर्ता) का इंस्टाग्राम पर पांच माह पूर्व मुजफ्फरपुर के सोहन नामक युवक से प्यार हो गया। महिला से प्रेम में पागल युवक ने साथ रहने की कसमें खाते हुए गुरुवार को अपने एक दोस्त विक्रम के साथ गांव आ पहुंचा और प्रेमिका से मिलका उसे साथ ले जाने लगा। लेकिन तभी टेटिया से कुछ दूरी पर कठनी गांव के समीप ग्रामीणों को संदेह हुआ। पूछताछ करने पर पता चला कि महिला को भगाया जा र...