वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 3 -- सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती और फिर एआई तकनीक से अश्लील फोटो बनाकर एक शादीशुदा महिला से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने गोरखपुर जोन के एडीजी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। एडीजी के आदेश पर गोरखनाथ थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित दंपती, गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में किराए पर रहकर मजदूरी करते हैं। महिला ने इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाया हुआ था, जहां एक आईडी से उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। स्वीकृत करने के बाद उस व्यक्ति ने अपना विदेशी नंबर देकर व्हॉट्सएप पर संपर्क करने के लिए कहा। कुछ बातचीत के बाद उसने खुद को इंग्लैंड में रहने वाला अमनप्रीत बताया। उसने भारत आने की बात कही और एयरपोर्ट पहुंचने पर मदद की मांग की। तीसरे दिन उसने दावा किया कि वह एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है...