बाराबंकी, नवम्बर 23 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा उनकी व उनके रिश्तेदार की इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिससे वह परेशान है। पीड़िता की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने बताया कि एक युजर के द्वारा उसकी इंस्टाग्राम आईडी व रिश्तेदार की आईडी पर पिछले 25 अक्टूबर से लगातार अश्लील मैसेज भेज जा रहे हैं। जिससे वह परेशान है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपी द्वारा भेजे गए मैसेज की स्क्रीन शॉट भी संलग्न किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर टीम भी इस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...