मुरादाबाद, जुलाई 31 -- मझोला थाना क्षेत्र निवासी महिला की फोटो इंस्टाग्राम पर डालकर एक युवक आपत्तिनजक कमेंट कर रहा है। आरोप है कि बीते 2-3 माह से वह अलग-अलग नंबर से कॉल करके परेशान कर रहा है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना मझोला के नयागांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कोई व्यक्ति इंस्टाग्राम पर नई-नई आईडी बनाकर उसके फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट लिख रहा है। आरोप है कि बीते 2-3 माह से आरोपी आपत्तिजक बातें लिखकर रिश्तेदारों और महिला के पति के पहचान वालों को भेज रहा है। आरोपी गंदे स्टेटस भी लगा रहा है। दो नंबरों से कॉल करके आरोपी उसे और उसके पति को परेशान कर रहा है। एसएचओ मझोला रवींद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से मामले की जांच कर आरोप...