मुरादाबाद, जून 12 -- मझोला थाना क्षेत्र निवासी महिला की फोटो इंस्टाग्राम पर डालकर उसके बारे में अश्लील और आपत्तिजनक बातें लिखी गई। आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर भी वायरल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति और देवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कांठ थाना क्षेत्र के गांव निवासी उसके पति और देवर ने साजिश के तहत इंस्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी बनाई। मई 2025 में आरोपी पति और देवर ने उस आईडी से महिला के बारे में अश्लील व आपत्तिजनक बातें पोस्ट की। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने इंस्टाग्राम पोस्ट में उसका मोबाइल नंबर, फोटो, आधार कार्ड की कॉपी और आपत्तिजनक वीडियो तक अपलोड कर दिए। इसके बाद उसे अज्ञात नंबरों से कॉल आने लगे। जब उसने पड़ताल की तो इंस्टाग्राम की उक्त फर्जी आईडी के बार...